TATA Punch Sales Report September 2023: इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर कंपनी की पंच वाहिद एक ऐसी गाड़ी है, जो टाटा कंपनी की सब कॉन्पैक्ट एसयूवी वाले सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकी है, इस गाड़ी की कितनी यूनिट बिकी है और गाड़ी में क्या-क्या फीचर दिए जाते हैं इस बजट रेंज में, वह सब कुछ इस आर्टिकल में बताया गया है।
TATA Punch Sales Report September 2023: टोटल 13,036 यूनिट बिके है
इस गाड़ी के सितंबर 2023 में कुल 13,036 यूनिट बिके हैं, अगर इस गाड़ी की सेल को सितंबर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 12,251 यूनिट बिके थे, यानी कि इस गाड़ी की सेल में साल-दर-साल (YoY) टोटल 785 यूनिट का इजाफा हुआ है।
कीमत 6 लाख से शुरू होती है
इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी हुंडई कंपनी की Exter को कड़ी टक्कर देती है, इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 10.10 लाख रुपए से शुरू होती है, गाड़ी में 1199cc का इंजन मिलेगा और गाड़ी की क्लेमड माइलेज 20 kmpl की है, यह 5-सीटर गाड़ी सिर्फ पेट्रोल और CNG में आती है।