Tecno Phantom V Fold 2 को पिछले महीने ही साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया गया था और ऐसा माना जा रहा है कि से जल्दी भारत सहित कई और देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। आईए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हो सकते हैं Tecno Phantom V Fold 2 स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन ?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2296 x 2000 pixels के साथ 7.8-inch LTPO 120Hz screen दिया गया है। 120Hz refresh rate और Full HD+ resolution के साथ 6.42-inch LTPO AMOLED display हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है। यह MediaTek Dimensity 9200+ processor से लैस है। 50MP primary shooter और 50MP ultra wide angle lens दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। 5,750 mAh की बैटरी दी गई है।
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारत के इसका कीमत ₹1 lakh हो सकता है। इसे पिछले साल ₹88,888 में लॉन्च किया गया था।