तीन प्रवासियों को PCR test certificates धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया
Royal Oman Police (ROP) ने तीन प्रवासियों को PCR test certificates धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ओमान छोड़ने की तैयारी में जुटे तीन प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया
रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा ऑनलाइन दिए गए बयान में कहा गया है कि Muscat Governorate Police Command ने Directorate General of Airport Security के साथ मिलकर नकली PCR test certificates के साथ ओमान छोड़ने की तैयारी में जुटे तीन प्रवासियों को गिरफ्तार किया है।