त्योहारों के सीजन में यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा जाता है। इस दौरान कई यात्री होते हैं जो भीड़ का फायदा उठाकर बिना टिकट के हैं यात्रा कर लेते हैं। इसी तरह की यात्रियों पर रोक लगाने के लिए रेलवे मंत्रालय के द्वारा स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव को लॉन्च किया जाएगा। मंत्रालय के द्वारा सभी जनरल मैनेजर को इस संबंध में जानकारी भी भेज दी गई है।
कई लोगों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते पाया गया
इस मामले में मंत्रालय का कहना है कि हाल ही के दिनों में जांच के दौरान कई लोगों को बिना टिकट के सफर करते हुए पाया गया है। ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कदम उठाना जरूरी है ताकि कोई इस तरह की हिमाकत न कर सके।
अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया है कि लोगों के द्वारा AC कोच में भी अवैध तरीके से यात्रा करते पाया गया है ऐसे में इस तरह का सख्त कदम उठाया जाना काफी जरूरी है। इस दौरान कई पुलिस स्टाफ को भी बिना टिकट के ट्रैवल करते हुए पाया जाता है। यह बेहद ही चिंताजनक है क्योंकि यह रेलवे स्टाफ को वर्दी का धौंस दिखाते हैं।
यह ड्राइव 1 से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक यह जांच किया जायेगा।