ओमान में अवैध तरीके से काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Dhofar Governorate में कई कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। Telecommunications Regulatory Authority (TRA) के द्वारा यह घोषणा की गई है कि कई पोस्टल और उससे जुड़ी सेवाओं का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
बिना लाइसेंस का किया जा रहा है काम
बताते चलें कि इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि पोस्टल और उससे जुड़ी सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां बिना लाइसेंस के ही काम कर रही हैं। बिना लाइसेंस के सेवा प्रदान करना कानूनन अपराध है।
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा साफ-साफ कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की गलती करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी कंपनी का संचालन तय किए गए नियमों के आधार पर ही होना चाहिए। कंपनी के संचालन के लिए लाइसेंस होना जरूरी है साथ ही समय समय पर लाइसेंस का रिन्यूअल भी कराना पड़ता है।