पूरी खबर एक नजर,

  • कम कीमत में ही टिकट मिलेगा
  • पहले यात्रियों ने चुकी थी भारी कीमत 

लोगों के लिए कम कीमत में ही टिकट मिलने वाला है

ओमान और भारत के बीच यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए कम कीमत में ही टिकट मिलने वाला है। बताया गया है कि दो दिन महीने जितना कीमत लगता था उसका आधा ही लगेगा।

क्यों कीमत हुआ है कम?

बताते चलें कि भारत ने भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है और ओमान की तरफ से भी भारत के कई शहरों में उड़ानों की सेवा दी जा रही है। अब ओमान और भारत के कई शहरों के बीच अधिक मात्रा में उड़ानों का आवागमन शुरू हो चुका है।

Muscat से कोलकाता आने के लिए यात्री को INR31,000 देना पड़ा था। कुछ लोगों को आवागमन के लिए INR14,000 से INR38,000 तक चुकाना पड़ा था।

लेकिन अब Jaipur, Lucknow और Thiruvananthapuram जैसे जगहों के लिए SalamAir कम कीमत पर टिकट उपलब्ध करा रहा है। कई उड़ानों का संचालन शुरू हो चुका है और कई अन्य स्थानों के लिए भी शुरू किया जाना है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.