Top 3 Affordable EVs in India: अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, जिसमें आपको अच्छे और नए एडवांस फीचर मिले, तो इस आर्टिकल में किफायती से लेकर महंगी टॉप 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप खरीदने के लिए कंसीडर कर सकते हैं।
Top 3 Affordable EVs in India: कॉमेट, टियागो और टाटा नेक्सन है शामिल
1. MG कॉमेट EV
इस लिस्ट में यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वैरिएंट के लिए, इस गाड़ी में 230 किलोमीटर की फुल ड्राइविंग रेंज मिलेगी गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद. गाड़ी में 17.3 किलोवाट आर (kWh) की बैटरी कैपेसिटी दी गई है और गाड़ी को चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है।
2. टाटा टियागो EV
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत 8.69 लाख रुपए से शुरू होती है बेस वैरिएंट के लिए इस, गाड़ी में 19.2 किलोवाट आर (kWh) की बैट्री कैपेसिटी गई है। गाड़ी में 250 किलोमीटर की फुल चार्जिंग रेंज मिलेगी गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद. गाड़ी को 10% से 80% चार्ज होने में 58 मिनट का समय लगता है DC फास्ट चार्जर के साथ।
3. टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के बेस वैरिएंट की कीमत 14.74 लाख रुपए से शुरू होती है। गाड़ी में 30 किलोवाट आर (kWh) की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। गाड़ी में 325 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद और इस गाड़ी को 10.5 घंटे का समय लगता है फुल चार्ज होने में।