Top 3 Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट मैच जून 2022 वाले महीने में टोटल जीतने भी स्कूटर बिके हैं उनके सेल नंबर बाहर निकलकर आ गए हैं और जून 2023 वाले महीने में टोटल 3,40,099 स्कूटर बिके हैं और इस आर्टिकल में टॉप 3 स्कूटर की सेल के बारे में बताया गया है जो जून 2023 वाले महीने में इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में सबसे ज्यादा बिके हैं।
Top 3 Scooters: जो जून 2023 में सबसे ज्यादा बिके हैं
पहले नंबर Honda की Activa हैं
जून 2023 वाले महीने में होंडा कंपनी की Activa के टोटल 1,30,830 यूनिट बिके हैं. अगर इस स्कूटर को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे तो जून 2022 वाले महीने में इस स्कूटर के 1,84,305 यूनिट बिके थे. पूरे -53,475 यूनिट का डिक्लाइन देखने के लिए मिली है इस स्कूटर की सेल में ईयर-ओवर-ईयर।
दूसरे नंबर पर TVS की Jupiter है
इस स्कूटर के जून 2023 वाले महीने में टोटल 64,252 यूनिट बिके हैं. अगर इस स्कूटर की सेल को जून 2022 वाले महीनों से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाले महीने में इस स्कूटर के टोटल 62,851 यूनिट बिके थे. पूरे 1,401 यूनिट का इजाफा हुआ है सेल में इस स्कूटर के साल दर साल।
तीसरे नंबर पर Maruti की Access है
मारुति कंपनी के इस स्कूटर के टोटल 39,503 यूनिट बिके हैं जून 2023 वाले महीने में, अगर इस स्कूटर की सेल को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाले महीने में इस स्कूटर के 34,131 यूनिट बिके थे. पूरे 5,372 यूनिट का इजाफा हुआ है इस स्कूटर की सेल में साल दर साल।