भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन तेजी देखने को मिली थी जहां सेंसेक्स 33 पॉइंट चढ़कर 64,975 पर तो निफ़्टी लगभग 37 अंक चढ़कर 19443.50 पर बंद हुआ, त्योहारों को देखते हुए आज भी शेयर बाजार में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकती है।
वित्तीय सलाहकार वैशाली पारेख में आज के लिए तीन महत्वपूर्ण Share का चुनाव किया है, आज के दिन 9 नवम्बर अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश के लिए सोच रहे हैं तो, आज का दिन आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
वैशाली पारेख द्वारा बताये गये Share,
- Ashok Leyland: Buy at ₹173.55, target ₹182, stop loss ₹170;
- Lemon Tree Hotels: Buy at ₹117.50, target ₹123, stop loss ₹115;
- EID Parry: Buy at ₹492.50, target ₹515, stop loss ₹484.
NOTE : इस लेख को टिप के तौर पर नहीं समझे, अपने रिसर्च एवं वित्तीय सलाहकार या स्वयं के निर्णय के बाद ही निवेश करें।
कल के टॉप 5 मुनाफ़ा वाले शेयर
इसके अलावा बीते दिन सबसे अधिक मुनाफा देने वाले टॉप 5 Shares में एशियन पेंट (₹3092.9) 1.96%, टाइटन कंपनी (₹3311.2) 1.24%, एलएनटी L&T (₹2994.55) 1.16%, आईटीसी ITC (₹436.85) 0.95%, एवं हिंदुस्तान युनिलीवर (₹2517.35) 0.68% शामिल है।
कल के टॉप 5 घाटे वाले शेयर
साथ ही इन कंपनियों के शेयरधारकों को नुक़सान भी झेलना पड़ा उनमें टॉप 5 Share में पहला आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank (₹934.65) -1.44%, एनटीपीसी NTPC (₹236.6) -1.05%, इंफोसिस INFOSYS (₹1392.1) -0.87%, टेक महिंद्रा TECH MAHINDRA (₹1139.85) -0.76%, एवं पाँचवा टाटा स्टील TATA STEEL (₹119.05) -0.58 के घाटे पर बंद हुआ।