भारत में आज धनतेरस की खरीदारी ने पूरे देश के बाज़ारो में रौनक़ ला दी है, इन दिनों भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफ़ी गर्माहट है वह इसलिए क्योंकि इन दिनों सबसे अधिक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की बिक्री होती है, दो पहिया वाहनों के राजा हीरो HERO ने भी अपना धनतेरस एवं दिवाली ऑफर ने ग्राहकों को घ्यान अपनी ओर खिचा है।
सबसे अधिक बिकने वाले मोटरसाइकिल पर शूरू हुआ सबसे बड़ा ऑफर
काफी भरोसेमंद और सबसे अधिक बिकने वाला दोपहिया मोटरसाइकिल HERO ने यह ऑफर ग्राहकों के पसंदीदा मॉडल HF DELUX (SELF VARIENT), SPLENDER+ एवं NEW SUPER SPLENDER XTEC 125CC स्प्लेंडर पर शुरू किया है।
- हीरो HF DELUX (SELF VARIENT) एक्स शोरूम कीमत ₹59,998, फेस्टिव ऑनरोड क़ीमत ₹69,999 है।
- स्प्लेंडर NEW SUPER SPLENDER XTEC 125CC एक्स शोरूम कीमत ₹80,848 है।
- SPLENDER+ स्पलेंडर+, एक्स शोरूम कीमत ₹75,141 है।
सेल के मामले में पहले स्थान पर स्पलेंडर+ 97.2CC सीसी इंजन वाले इस शानदार बाइक की माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर का है 112 किलो वजन वाले इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर का है,
वही माइलेज का बाप कहे जाने वाले NEW SUPER SPLENDER XTEC का इंजन 125CC, 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज 5 स्पीड मैनुअल एवं 122 किलो वजन वाले इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर का है।
HF DELUX का इंजन क्षमता 97.2CC का है, 110KG वजन, 9.2लीटर फ्यूल टैंक कैपीसिटी, 4 गियर वाला यह मोटरसाइकिल का माईलेज 65 किलो मीटर प्रति लीटर है। यह भी सेल के मामले में हमेशा से ही शीर्ष स्थान पर काबिज है, सेल्फ स्टार्ट फ़ीचर ने इस मोटरसाइकिल के सेल को मानो पंख जी लगा दिये है।
ऑफर की जानकारी विस्तार से
जारी ऑफर के अनुसार इन दिनों में से कोई भी मोटरसाइकिल खरीदने पर ₹9,000 तक का फेस्टिव बचत, सबसे कम डाउन पेमेंट ₹6,999 साथ में लोन पर 6. 99% का ब्याज दर अभी खरीदारी करने एवं 2024 में शेष भुगतान करने का ऑफर शुरू किया गया है।
आधार कार्ड पर भी उपलब्ध है लोन की सुविधा
इसके अलावा आधार कार्ड पर लोन और कैश EMI का बेहतरीन विकल्प भी दिया जा रहा है। कोई हाइपोथैकेशन नहीं, क्योंकि हाइपोथैकेशन होने से लोन खत्म होने के बाद इसे हटाने के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ते थे, जो अब बच जाएगा।