इलेक्ट्रिक बसों को किया गया लॉन्च
सऊदी में इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया गया है। बताया गया है कि Transport General Authority (TGA) ने Saudi Public Transport Company (SAPTCO) के साथ मिलकर Dammam और Qatif में इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया है। जीवन को बेहतर करने वाले प्रोजेक्ट्स के तहत इस काम को पूरा किया जा रहा है। इनमें WIFI network और USB ports की भी सुविधा दी गई है.
इलेक्ट्रिक बसों में दी गई हैं कई तरह की सुविधाएं
TGA ने इस बात की जानकारी दी है कि इन बसों को लेटेस्ट स्टैंडर्ड डिजाइन से बनाया गया है। यह बसें बेहद ही आरामदेह हैं और नई तकनीक से लैस हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट के तहत Dammam और Qatif में इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया है और सऊदी में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को विस्तार दिया जा रहा है।
इन बसों में 37 सीट होती है और 300 km का रेंज देती हैं। यानी कि एक बार चार्ज होने के बाद 300 km तक चलती हैं। इन बसों में 420 kW battery लगाई गई है जो कि 18 घंटे लगातार चल सकती हैं।