यात्री अब बेझिझक कर रहे हैं यात्रा
Covid-19 महामारी के बाद अब हवाई यात्रियों के संख्या में बढ़ोतरी हुई है और अब सभी लोग खुलकर यात्रा कर रहे हैं। महामारी के दौरान कई तरह की पाबंदी होने के कारण सिर्फ वही लोग यात्रा पर जा रहे थे जिन्हें किसी तरह की मजबूरी थी। सरकार की तरफ से भी कहा गया था कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। इस कारण बिजनेस को काफी नुकसान हुआ था।
बताते चलें कि Saudi Airlines (Saudia) के प्रवक्ता, Abdullah Al-Shahrani ने कहा है कि इस साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ गई है। अब नई एयरक्राफ्ट को भी जोड़ा जाएगा।
टिकट खरीदने के समय यात्री को मिलेगा निशुल्क वीजा
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में एक नई सेवा लॉन्च की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया है कि उन लोगों को टूरिस्ट वीजा निशुल्क दी जाएगी जो सऊदी में टूरिज्म या उमराह के मकसद से आयेंगे। लेकिन इस वीजा की वैधता 4 दिन की होगी। बड़ी संख्या में टूरिस्ट को आकर्षण के लिए सुविधा शुरू की जाएगी और जो भी टिकट खरीदेगा उसे टूरिस्ट वीजा निशुल्क दी जाएगी।
इस वीजा की मदद से यात्री किसी भी पार्टी, मीटिंग, समारोह या फिर किसी भी स्थान पर घूम सकता है, साथ ही वह उमराह भी कर सकता है।