पुरी खबर एक नजर,
- डिलीवरी राइडर्स का काम करने वाले लोगों के लिए अहम खबर
- प्रॉपर ट्रेनिंग के बाद ही मिलेगा लाइसेंस
डिलीवरी राइडर्स का काम करने वाले लोगों के लिए अहम खबर
दुबई में डिलीवरी राइडर्स का काम करने वाले लोगों के लिए अहम खबर है। अब ऐसे लोगों को कड़ी शर्तों के साथ लाइसेंस दिया जाएगा। कहा गया है कि डिलीवरी राइडिंग का लाइसेंस लेने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग से गुजरना होगा।
हादसों में बढ़ोतरी के बाद लिया गया फैसला
अधिकारियों का कहना है कि अभी फिलहाल के मामलों में यातायात संबंधी घटनाओं में इजाफा हुआ है जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। यही कारण है कि अब डिलीवरी राइडर्स को मोटर बाइक लाइसेंस लेने के लिए 20 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी।
रात में भी दी जाएगी ट्रेनिंग
इसके अलावा कामगारों को रात में 2 घंटे की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। Abdulla Yousef Al Ali, CEO of Licensing Agency at Dubai’s Roads and Transport Authority (RTA), का कहना है कि रात में भी ट्रेनिंग देना इसलिए आवश्यक हो जाता है क्योंकि रात में हादसों में बढ़ोतरी देखी गई है।
किनपर लागू है यह नियम
ध्यान रखें कि यह नियम उन्हीं कामगारों पर लागू होता है जो डिलीवरी सेक्टर में काम करते हैं या डिलीवरी सेक्टर में काम करने की इच्छा रखते हैं। यानी कि अगर किसी को डिलीवरी सेक्टर में काम करना है तो मोटर बाइक लाइसेंस के लिए यह ट्रेनिंग पूरी करनी जरूरी है।