आप भी कहेंगे, काश मेरा ट्रेन TICKET कंफर्म न हो तो मजा आ जाए
कोई भी इंसान जब ट्रेन का टिकट लेता है तो वह सोचता है कि उसकी टिकट कंफर्म हो जाए और ट्रेन की समय पर आए और उसकी यात्रा बिना किसी परेशानी की पूरी हो। लेकिन ticket booking से जुड़े एक ऑफर के बारे में सुनेंगे तो सोचेंगे काश मेरी भी ट्रेन देर से आए, मेरा भी ट्रेन टिकट कंफर्म न हो। आइए जानते हैं माजरा क्या है।
कौन दे रहा है ऑफर?
Trainman एक ट्रेन बुकिंग ऐप है जिसपर ट्रिप एश्योरेंस फीचर लॉन्च किया गया है। इंश्योरेंस की मदद से ट्रेन टिकट कंफर्म न होने पर गारंटीड फ्लाइट टिकट ऑफर की जाएगी। Trainman ऐप के जरिए यात्रियों को एक खास ऑफर दिया जा रहा है। इसके लिए आपको Trainman ऐप से ट्रेन टिकट बुक करनी होगी और ट्रेन बुकिंग के दौरान ही 1 रुपये में ट्रिप एश्योरेंस प्लान लेना होगा।
ऑफर के लिए क्या होगी शर्त?
यह ऑफर केवल उन लोगों के लिए होगा जिनके लोकेशन पर एयरपोर्ट है। उन लोगों के लिए नहीं होगा, जिन लोकेशन पर एयरपोर्ट नहीं है। इस ऐप की मदद से राजधानी समेत 130 ट्रेन में टिकट बुक किया जा सकेगा।
अगर ट्रेन टिकट चार्ट तैयार करते वक्त कन्फर्म हो जाता है, तो ट्रिप एश्योरेंस वापस कर दिया जाएगा। अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो बिना किसी अतिरिक्त कीमत के यात्री को फ्री में उस रूट पर फ्लाइट टिकट ऑफर करेगा और मजे की बात यह होगी कि इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।