USB C Mandate in India: अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच जैसे कोई अन्य उपकरण भारत में इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही इसके चार्ज करने के लिए पूरे भारत में मात्र एक चार्जिंग सिस्टम से चार्ज होगा. यूरोपियन यूनियन के बाद अब भारत में भी ऐसे सिस्टम लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई है.
केवल चलेगा कि USB C Type चार्जर.
भारत सरकार ने नई टीम गठित कर जल्द ही पूरे भारत में चार्ज होने वाले सारे डिवाइस को महज एक चार्जिंग सिस्टम पोर्ट में लाने को अनिवार्य करने वाली है. पूरे दल के मुआयना करने के बाद जल्द ही सरकार के तरफ से आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी की भविष्य में आने वाले सारे चार्जिंग सिस्टम USB C चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करें.
फीचर फोन के लिए हो सकता है अलग व्यवस्था.
भारत में स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों प्रचलित हैं और टीम का मानना है कि कम से कम भारत में दो चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करना पड़ सकता है फीचर फोन के लिए अन्य चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम को जारी रखना पड़ सकता है.
क्यों उठाया गया है ऐसा कदम.
इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को रोकने और उपभोक्ताओं को सामान्य चार्जिंग सिस्टम मुहैया कराने के लिए यह नया व्यवस्था लगाया जा रहा है ताकि लोगों को अलग-अलग चारजर रखने और इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से लड़ने में सहायता हो सके.
सस्ते में Flight Book करना चाहते हैं तो लीजिए Trainman का ऑफर: LPG Gas Cylinder ग्राहकों के लिए बदल जायेगा सिस्टम, अब QR कोड वाली मिलेगी सेवा, जानिए पूरी डिटेल