अब मिलेंगे QR code वाले गैस सिलेंडर
LPG Gas Cylinder QR Code: QR कोड में हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है। इसकी मदद से पेमेंट से लेकर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी आसानी से पता की जा सकती है। Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने नए उपयोग की जानकारी की है। अगर आप अपने घर में एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है।
सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे ग्राहक
मिली जानकारी के अनुसार आपकी गैस सिलेंडर को क्यू आर कोड के साथ जोड़ दिया जाएगा जिसकी मदद से आप आसानी से आप सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकेंगे। इंडियन ऑयल (IOCL) के चेयरमैन श्रीकांत माधव (Shrikant Madhav Vaidya) ने कहा है कि अगले तीन महीने में सभी घरेलू गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड होगा। ग्राहक QR कोड की मदद से अपनी गैस सिलेंडर की पूरी जानकारी ले पाएंगे।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पहुंची है मदद
कहा गया है कि QR कोड को मौजूदा LPG Gas Cylinder पर लेबल के माध्यम से चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडर पर इसे वेल्ड किया जाएगा। यूनिट कोड बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20 हजार एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) जारी किए गए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लॉन्च के बाद लोगों में गैस सिलेंडर पर खाना बनाने की जागरूकता अधिक फैली है।