फेस्टिव सीजन के बाद भी आप आसानी से दोपहिया खरीद सकते हैं

अगर आप फेस्टिव सीजन के बाद भी आप आसानी से दोपहिया खरीद सकते हैं। आपने देखा होगा कि कई कंपनियां इस समय में भी सेल का लाभ दे रही हैं। अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बाउन्स इन्फिनिटी (Bounce Infinity) ने भी इसी तरह का एक ऑफर लेकर हाजिर है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए रेंटल स्कीम की घोषणा है।

कम्पनी ने Battery-as-a-service या BaaS कांसेप्ट को भी लॉन्च किया है

बताते चलें कि कम्पनी ने Battery-as-a-service या BaaS कांसेप्ट को भी लॉन्च किया है। ग्राहकों को बाउन्स इन्फिनिटी (Bounce Infinity) का भी लाभ मिल रहा है। यानी कि अगर आप स्कूटर खरीदने वाले हैं तो इसके कुछ हफ्ते या महीने पहले स्कूटरों को रेंट पर ले सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से भी Bounce Infinity के स्कूटर को खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह सुविधा कुछ ही शहरों में दो जा रही है।

MotoCorp ने भी शुरू की है ऑफर की घोषणा की है

वहीं Bounce Infinity के अलावा, MotoCorp ने भी अक्टूबर में Vida scooter की लॉन्चिंग के दौरान buy-back scheme की सुविधा की घोषणा की गई है। आप अभी भी इसका लाभ उठा सकते हैं और अगर कोई ग्राहक इस स्कीम के जरिए यह स्कूटर खरीदा खरीदने के पहले तीन सालों के भीतर 70 प्रतिशत के मूल्य पर ब्रांड को वापस बेचा जा सकता है।

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment