Ajman में नगरपालिका के द्वारा ईद की छुट्टी के लिए पर पब्लिक पार्किंग शुल्क को लेकर नई अपडेट जारी की गई है। नगरपालिका ने कहा है कि आजमान में सभी पेड पार्किंग Eid Al Fitr holiday के दौरान निशुल्क रहेंगे। नगरपालिका ने कहा है कि Shawwal 1 से 3 तक यह सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
सेंट्रल slaughterhouse timings की घोषणा की गई
इसके अलावा अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि सेंट्रल slaughterhouse timings की घोषणा भी की गई है। इसका संचालन Shawwal 1 से 3 तक सुबह 8 बजे से लेकर 1.30pm तक तय किया गया है। वहीं मेंटेनेंस के लिए इसे Shawwal 4 तक बंद कर दिया गया है। Shawwal 1 को सुबह में संचालन 8am से लेकर 1pm बजे तक और दोपहर में 4pm से लेकर 7pm तक संचालन होगा।
वहीं Shawwal 2 से लेकर 3 तक सुबह 7am से लेकर 1pm और शाम 4pm से लेकर 7pm तक संचालन किया जाएगा। वहीं खाद्य प्रतिष्ठानों पर सभी तरह के सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए इसके लिए अधिकारियों के द्वारा जांच भी की जा रही है। सभी संस्थानों, ट्रेडिशनल किचेन आदि की जांच की जा रही है।