संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय नियोक्ता को गिरफ्तार किया गया है जिस पर साइबर ठगी का आरोप लगा है। पीड़ित ने यह आरोप लगाया है कि उसके साथ Dh20,000 की ठगी की गई है। कोर्ट में इस मामले को दर्ज कर लिया गया है और जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आरोपी भारतीय ने दी है अपनी सफाई
इस मामले में आरोपी भारती में सफाई देते हुए बताया है कि वह किसी कंपनी के लिए काम करता था और सिर्फ अपना काम कर रहा था। इस जॉब के बारे में उसे इंस्टाग्राम से पता चला था जहां पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए लोगों से कांटेक्ट करना था और फिर क्लाइंट को कुछ कमीशन के बदले बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा जाता था। वह पैसों को लेकर अपने नियोक्ताओं को ट्रांसफर कर देता था।
इस मामले में भारतीय के वकील के द्वारा यह कहा गया है कि अगर आरोपी गलत तरीके से पैसा कमाना चाहता था तो वह नकली आइडेंटिटी का इस्तेमाल करता और कभी भी अपने असली नाम से संपर्क नहीं करता। लेकिन फिर भी इस मामले में आरोपी को देश निकाला की सजा सुनाई गई है जिसके खिलाफ उसने अपील की है। इसपर भी जल्द ही सुनवाई होगी।