भारतीय यात्रियों के लिए जारी किया गया अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय यात्रियों के लिए एक अपडेट जारी करते हुए बताया गया है कि जो भी भारतीय यात्री वीजा ऑन अराइवल की शुरुआत सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए पहले से ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
दुबई General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के अनुसार इस वीजा के लिए वही भारतीय एलिजिबल होते हैं जिनके पास ऑर्डिनरी पासपोर्ट होता है और साथ ही यूके या यूरोपियन यूनियन देशों का US green card या residence visa होता है। पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने की होनी चाहिए।
वीजा आवेदन के लिए किन कागजात की होती है जरूरत?
भारतीय यात्री को वीजा आवेदन के लिए वैध पासपोर्ट या ट्रैवल डॉक्यूमेंट होना चाहिए इसके साथ ही USA के द्वारा जारी Permanent residence card (green card) या UK या European Union देशों के द्वारा residence visa भी होना चाहिए। व्हाइट बैकग्राउंड के साथ पर्सनल फोटो होना चाहिए।
इसके बाद वह GDRFA website से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। सारी डिटेल भरने के बाद Dh253 का भुगतान करना होगा। फिर वीजा को यूजर के ईमेल पर भेज सकते हैं।