वाहन चालकों के लिए की गई रोड क्लोजर की घोषणा
अबू धाबी के AD Mobility के द्वारा वाहन चालकों के लिए रोड क्लोजर की घोषणा की गई है। इस दौरान वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी तरह के यातायात नियम का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
बताते चलें कि यह रोड क्लोजर अबू धाबी के Sheikh Zayed bin Sultan Road (E10) में लगाया गया है। इसकी शुरुआत गुरुवार 13 जून से हो चुकी है और यह मंगलवार 18 जून तक लागू रहेगा। अधिकारियों के द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है।
पार्शियल रोड क्लोजर की घोषणा की गई है
अधिकारियों के द्वारा इस रोड पर पार्शियल क्लोजर की गई है। इसके अलावा अबू धाबी की तरफ तीन लेन शुक्रवार 14 जून से बंद रहेंगे। यह पाबंदी शुक्रवार 10pm से शुरू होगी और मंगलवार 18 जून दोपहर 12 बजे तक लागू होगा। सभी वाहन चालकों को अल्टरनेट रास्ते का इस्तेमाल करना चाहिए और सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
https://x.com/ad_mobility/status/1801209943011283243