अब नोएडा एयरपोर्ट के पास इंडस्ट्रियल एरिया बनेगा। जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ फैक्ट्री और कंपनियां लगेंगी। यहां बिजनेस करने वालों को जमीन मिलेगी ताकि नए उद्योग शुरू किए जा सकें।
सरकार ने दी हरी झंडी
यूपीआईडीए बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। पहले यह योजना यमुना एक्सप्रेसवे से 48 किलोमीटर आगे शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे 24.8 किलोमीटर से शुरू किया जाएगा। अब 76 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा, जो पहले 86 किलोमीटर का सोचा गया था।
आम लोगों के लिए होगा ज़बरदस्त मौक़ा
इतना ही नहीं आम लोगों के लिए फिर से औद्योगिक भूमि को प्लॉट में बताकर कुछ बिक्री ऑप्शन के जरिए किया जाएगा तो वहीं कई बड़े भूखंड स्पेशल इकोनामिक जोन बनाकर उन कंपनियों को दिए जाएंगे जो क्षेत्र में बड़े उद्योग स्थापित करना चाहते हैं.
इस नए विकास से केवल इलाके की सुंदरता ही नहीं बढ़ेगी बल्कि नई कंपनियों के आने से प्रवासियों का यहां पर आना भी और जरूरी हो जाएगा और पूरे इलाके की सूरत तथा उत्पादकता बढ़ाते जाएगी.