परतापुर के मोहिउद्दीनपुर निवासी युवक की सऊदी अरब में मौत हो गई। युवक सऊदी अरब में एक कंपनी में काम करता था। फिलहाल शव सऊदी अरब में है। शव भारत लाने के लिए परिजनों ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मदद मांगी है।
गौरतलब है कि परतापुर के मोहउद्दीनपुर निवासी रविंद्र कुमार पिछले तीन साल से सऊदी अरब जुबैल स्थित एसएफईसी कंपनी में काम कर रहे थे। एसएफईसी कंपनी बड़े पुल निर्माण और समुद्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम करती है। रविंद्र के भाई पंकज ने बताया कि रविंद्र कंपनी में हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरमेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। रविवार सुबह करीब 10 बजे कंपनी के एचआर मैनेजर मनु का कॉल आया और इस दौरान उन्हें भाई के साइट पर बेहोश होने की सूचना दी गई।
इसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पंकज ने बताया कि रविंद्र लगभग 3 महीने पहले अपने घर आने वाला था, लेकिन कोरोनाबंदी की वजह से नहीं आ सका।
बता दे रविंद्र के दो बच्चे हैं। पंकज ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से भी बात की है। पंकज ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को ईमेल और ट्वीट किया है। ताकि जल्द से जल्द रविंद्र के शव को भारत लाया जा सके।GulfHindi.com