एक्सीडेंट में चार लोग जख्मी हो चुके हैं
अबु धाबी में मोटरबाइक के एक्सीडेंट में चार लोग जख्मी हो चुके हैं। हादसे में मोटरबाइक और एक वाहन का टक्कर हो गया था। पुलिस ने कहा है कि सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की अपील की गई है। लापरवाही से वाहन चलाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
पीड़ितों की उम्र 14 से 35 वर्ष के बीच है
बताते चलें कि अबु धाबी पुलिस ने बताया है कि पीड़ितों की उम्र 14 से 35 वर्ष के बीच है। अबु धाबी पुलिस के Al-Zafra इलाके के Police Directorate of the Criminal Security Sector, Colonel Hamdan Seif Mansouri ने बताया है कि Abu Dhabi Police Aviation Department और बचाव टीम ने मिलकर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। वाहन चलाने के समय नियमों का उल्लंघन जान पर बन सकता है इसीलिए सावधानी जरूर बरतें।