भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर
संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आने वाले समर वेकेशन के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय कामगार यूएई आवागमन करेंगे। ऐसे में उनके लिए विमानों के संचालन की अच्छी व्यवस्था होना जरूरी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच नए डायरेक्ट विमानों का संचालन शुरू किया जायेगा।
कब से शुरू किया जायेगा संचालन?
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि अबू धाबी और केरल के बीच डायरेक्ट विमानों का संचालन मई से शुरू कर दिया जाएगा। अबू धाबी और केरल के Kannur के बीच Flights का संचालन 9 मई से नॉन स्टॉप दैनिक उड़ानों का संचालन किया जायेगा।
बताते चलें कि यह फ्लाईट Kannur से 12.40am से प्रस्थान करेगी। इसके बाद अबू धाबी में 2.35am में पहुंच जाएगी। वहीं रिटर्न फ्लाईट अबू धाबी से 3.45am में प्रस्थान करेगी और कन्नूर में 8.40am में पहुंचेगी। इसके साथ IndiGo के द्वारा भारत के 8 शहरों से अबू धाबी के लिए 56 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया जायेगा।