land, air और sea सारे बॉर्डर खोल दिए हैं
यूएई कतर के साथ सारी प्रतिबंधों को खत्म कर रिश्ते को नया आयाम देने की कोशिश की है। बताते चलें कि यूएई ने कतर के लिए अपने land, air और sea सारे बॉर्डर खोल दिए हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक स्थिति तो ठीक होगी ही साथ ही GCC economies को भी इसका अच्छा खासा फायदा मिल जाएगा।
टूरिज्म पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा
साथ ही यह भी कहा गया है कि व्यापार, यात्रा और सेवा की ओर बढ़ते कदम दोनों ही देशों के लिए काफी लाभकारी साबित होंगे। साथ ही कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित टूरिज्म पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बताते चलें कि जीसीसी को कतर के द्वारा piped natural gas प्रोवाइड करवाया जाता था, जिसे समझौते के बाद अब हरी झंडी मिलेगी।
यूएई और सऊदी को फायदा
बताते चलें की यूएई और सऊदी को इससे टूरिज्म, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में काफी फायदा मिलने वाला है। कतर की आर्थिक स्थिति को भी इससे बेहतर होने का अंदाजा लगाया गया है।