ईमानदारी के लिए एक व्यक्ति को सम्मानित किया गया
DUBAI में Al Qusais Police Station ने ईमानदारी के लिए एक व्यक्ति को सम्मानित किया है।
जिसको भी इस बात की खबर लग रही है वह तारीफ जरूर कर रहा है।
मिला था कैश
बताते चलें कि UAE citizen Ali Ahmad Al Ali को Dh10,000 कैश मिला था। लेकिन उन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए सारा कैश पुलिस को थमा दिया है। Colonel Saeed Al Madhani ने उनकी तारीफ की है और कहा है कि पब्लिक और पुलिस मिलकर इसी तरह अच्छा काम करते करें।
वहीं Al Ali ने भी इस बात पर अपनी खुशी व्यक्त की है। दुबई पुलिस के द्वारा सम्मानित होने पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं।