कोरोना वायरस के 1,410 नए मामले दर्ज किए गए
यूएई Ministry of Health and Prevention (MoHAP) ने बताया कि रविवार कोरोना वायरस के 1,410 नए मामले दर्ज किए हैं। ऐसा देखा गया था कि लंबी छुट्टियों के दौरान मामले में तेजी आई थी। पिछली बार 21 मई को 1500 से कम मामले दर्ज किए गए थे।यानि कि 80 दिनों में सबसे कम मामला सामने आया है।
यह आंकड़ा जारी रहे इसके लिए नियमों का पालन जरूरी
बताते चलें कि जुलाई महीने में 2021 का सबसे कम कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। अभी फिर से रविवार 8 अगस्त, यानि कि आज कम मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा तभी जारी रहेगा जब नियमों का पालन बरकरार रहेगा। वहीं कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लेना भी जरूरी है।