ड्राइवर के पद पर मिलेगी नौकरी
अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में ड्राइविंग की जॉब का सपना देखते हैं तो पूरा हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार Roads and Transport Authority (RTA) की Dubai Taxi Corporation ने कल ड्राइवर नौकरी की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए walk-in interviews की व्यवस्था की है।
इस पद के उम्मीदवार किसी भी देश के हो सकते हैं। यानी कि किसी भी देश की नागरिकता रखने वाले उम्मीदवार को यह काम जरूर मिलेगा। महिलाएं भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं।
क्या होगी योग्यता?
UAE, GCC या फिर अपने देश का ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले कामगार इंटरव्यू में जा सकते हैं। उम्र 23 से 50 के बीच होनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है वह भी इस पद के योग्य हैं क्योंकि कंपनी उन्हें बाद में ट्रेनिंग देगी। UAE licences वाले बाइकर्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
क्या लेकर जाना होगा, कौन सा डॉक्यूमेंट है जरूरी?
आपके पास residence/visit visa, UAE national ID, driving licence, passport और CV होना चाहिए। व्हाइट बैकग्राउंड के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
कब होगा इंटरव्यू?
यह इंटरव्यू कल यानी 21 अक्टूबर, शुक्रवार को 7.30am से 12pm के बीच Privilege Labor Recruitment Office M11, Abu Hail Centre में होगा।
चुने जाने के बाद क्या मिलेगा लाभ?
अगर सौभाग्य से आप इस जॉब के लिए चुने जाते हैं तो Dh2,000 सैलरी और कमीशन, health insurance और रहने का स्थान सबकी सुविधा दी जाएगी।