बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग मशीन लगाई जाएंगी
संयुक्त अरब अमीरात में अलग-अलग स्थान पर बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग मशीन लगाई जाएंगी। बताया गया है कि SRTA ने BEEAH के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया है जिसकी मदद से शारजाह में अलग अलग इलाकों में electric vehicle (EV) charging infrastructure बनाया जायेगा। कहा गया है कि इसकी मदद से फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह भी कहा गया है कि इन सेवाओं की शुरू हो जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल ड्राइवर को चार्जिंग पॉइंट के लिए अधिक दूरी का भ्रमण नहीं करना होगा।
जो भी वाहन चालक इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल लेना चाहते हैं उनके लिए मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
अधिकारियों का कहना है कि कई लोग इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदना चाहते हैं लेकिन चार्जिंग पॉइंट की समस्या के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर जगह-जगह पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट लगा दिए जाएंगे तो कई लोग इलेक्ट्रिक वाहन को खरीद पाएंगे। धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में फास्ट चार्जर का होना जरूरी है। इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से कार्बन ईमिशन पर भी कंट्रोल पाया जा सकेगा।