सार्वजनिक स्थानों जैसे कि events और exhibitions में प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है

अबु धाबी में सार्वजनिक स्थानों जैसे कि events और exhibitions में प्रवेश को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने business, entertainment और sport के आयोजन में प्रवेश को लेकर नए निर्देश दिए गए हैं।

मास्क लगाना भी जरूरी होगा

नए नियमों के मुताबिक Alhosn app पर स्टेटस ग्रीन होना चाहिए और 96 घंटे के अंदर का negative PCR test result होना चाहिए। इसके अलावा मास्क लगाना भी जरूरी होगा। वहीं अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी आप स्वयं लें। रविवार 31 अक्टूबर 2021 से यह नियम लागू हो जाएगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.