चोरों को पकड़ने की कोशिश

चोरों ने आजकल चोरी के कई तरह के ट्रिक निकाल लिए हैं। लेकिन एडवांस तकनीक की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। Forensic biometrics technology की मदद से एक इसी तरह के मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

आरोपी ने abaya और niqab पहन कर चुराया Dh12 million

दरअसल एक व्यक्ति ने एक अपार्टमेंट में घुसकर Dh12 million चुरा लिया है। परेशानी यह है कि उसने इस घटना को अंजाम देते समय abaya और niqab पहन रखा था। जिसके कारण उसे पहचानने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्राइम सीन से मिले CCTV footage की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की गई।

किसी भी तकनीक का इस्तेमाल कर लें आरोपी, पुलिस के Forensic biometrics technology से बचना मुश्किल

अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चोरी कर गुनाह से बचने की तमाम कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस के पास मौजूद उत्तम तकनीक आरोपियों की पहचान के लिए उपयोग की जाती है। पुलिस का कहना है कि इससे बचना मुश्किल है।

दुबई पुलिस ने बताया कि इसी तरह का एक और केस आया था जिसमें आरोपी ने अपने फेशियल फीचर्स को ही छुपा लिया था लेकिन Dubai Police forensic experts ने आरोपी को पकड़ लिया।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.