संयुक्त अरब अमीरात में UAE Fuel Price Committee ने मंगलवार को नए रेट की जानकारी दी थी है। अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि जनवरी महीने में नया फ्यूल प्राइस लागू हो जाएगा। वाहन चालक को कुछ बात का ख्याल रखना चाहिए और इसी के आधार पर उन्हें पेट्रोल या डीजल के लिए भुगतान करना होगा।
कीमतों में कितना हुआ है बदलाव?
बताते चलें कि Super 98 petrol की कीमत Dh2.61 प्रति लीटर ही रहेगा। वहीं Special 95 petrol का कीमत भी Dh2.50 ही रहेगा। वहीं E-Plus petrol की कीमत Dh2.43 प्रति लीटर रहेगा। वहीं डीजल का कीमत Dh2.68 रहेगा।
वाहन चालकों को सड़क पर बरतनी होगी सावधानी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि वाहन चालकों को सड़क पर सावधानी बरतनी चाहिए। आवागमन के समय उन्हें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का उल्लंघन उनके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।