Golden Visa आवेदन के समय रखें इन बातों का ख्याल
संयुक्त अरब अमीरात में Golden Visa के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह जानना जरूरी है कि किन शर्तों के आधार पर गोल्डन वीजा दिया जाता है। गोल्डन वीजा कुशल कर्मचारियों को दिया जाता है। इसके अलावा सैलरी क्राइटेरिया और residency permit भी जरूरी है।
बताते चलें कि गोल्डन वीजा की वैधता 10 साल की होती है। इसमें foreign professionals, investors और students को कई तरह ही उत्तम सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह एक self-sponsored visa होता है जिसमें स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। वीजा होल्डर अपनी फैमिली को भी स्पॉन्सर कर सकते हैं।
Golden Visa के आवेदन के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी?
दरअसल गोल्डन वीजा के लिए आवेदक की एक निश्चित सैलरी होनी चाहिए। इसके लिए आवेदक को सैलरी सर्टिफिकेट देना होगा जिसमें उसकी सैलरी Dh30,000 से लेकर Dh50,000 होनी चाहिए। प्रोफेशनल की मिनिमम सैलरी Dh30,000 होनी चाहिए और executive directors के अंतर्गत आवेदन पर कम से कम Dh50,000 सैलरी होनी चाहिए।
इसके अलावा आवेदक का Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) classification के द्वारा तय पहले या दूसरे दर्जे का कर्मचारी होना चाहिए। कम से कम बैचलर या उसके समान की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक के पास valid work contract भी होना चाहिए।
इसके साथ ही आवेदन के लिए passport, visa और Emirates ID की कॉपी, Passport sized photograph, Tenancy contract, IBAN number, Medical Insurance card और Medical Fitness Certificate होना चाहिए।