iQoo Z7 Pro 5G के लॉन्च की घोषणा की गई
भारत में iQoo Z7 Pro 5G के लॉन्च की घोषणा की गई है। ट्विटर के माध्यम से कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने भारतीय बाज़ार में latest iQoo Z-series smartphone के लॉन्च की घोषणा की है। मिली जानकारी के अनुसार नया स्मार्टफोन 31 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में curved display के साथ centrally-positioned hole-punch cutout designe दिया गया है।
क्या हो सकते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स?
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 120Hz refresh rate के साथ 6.78-inch curved AMOLED display होना जरूरी है। यह दो RAM variants — 8GB और 12GB साथ ही दो storage options — 128GB और 256GB में उपलब्ध कराया जा सकता है। 4nm MediaTek Dimensity 7200 SoC से लैस हो सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें dual rear camera arrangement हो सकता है। 64-megapixel primary sensor के साथ 2-megapixel secondary camera हो सकता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-megapixel sensor हो सकता है। बैटरी की बात करें तो 66W fast charging support वाली 4,600mAh बैटरी दी गई है।
क्या हो सकती है कीमत?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत Rs. 25,000 से लेकर Rs. 30,000 तक हो सकती है।
A #FullyLoaded fusion of 𝐬𝐩𝐞𝐞𝐝, 𝐩𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐲𝐥𝐞! #iQOOZ7Pro 5G has its own story to tell. Save the date for the PRO.#iQOO #ComingSoon #AmazonSpecials pic.twitter.com/vGhpmQL7Oo
— iQOO India (@IqooInd) August 8, 2023