प्रवासियों की पहली पसंद है Golden Visa
Golden Visa प्रवासियों की पहली पसंद है। यह एक सेल्फ स्पॉन्सरशिप वीजा है जो कि केवल चुनिंदा लोगों को ही दी जाती है और इस वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था। General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रवासियों में गोल्डन वीजा की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
बताते चलें कि यह गोल्डन वीजा चुनिंदा प्रवासियों को शर्तों के साथ दिया जाता है। सैलरी से लेकर जॉब, प्रॉपर सहित कई तरह की शर्तों को पूरा करने के बाद ही यह वीजा दिया जाता है।
इस Visa के लिए जॉब का होना जरूरी है। इसकी वैधता 10 साल की होती है। हालांकि कुछ इस तरह के प्रोफेशन भी हैं जिनकी मदद से बिना जॉब के ही प्रवासी आसानी से इस 10 वर्षीय वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन से प्रवासी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि Property buyers, Cash deposit, Entrepreneur, Scientist & researchers और अपने क्षेत्र में मौजूद हाई परफॉर्मिंग छात्रों को यह वीजा दिया जाएगा।