अरब अमीरात में अभी-अभी एक नई जानकारी प्रस्तुत की गई है जिसके दरमियान कहा गया है कि जिन भी कामगार से नौकरियां कंपनियों के मालिकों ने छिना हैं. उनके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

अगर कोई भी कंपनी किसी भी कामगार को तय किए गए कॉन्ट्रैक्ट से पहले निकालता है,  तो उसे निम्नलिखित व्यवस्थाएं देनी होगी.

  •  कामगार का पूरा बकाया रकम तुरंत देना होगा.
  •  कामगार का बोनस का रकम तुरंत देना होगा.
  •  कामगार को घर वापस लौटने के लिए फ्लाइट का टिकट और उसका व्यवस्था देना होगा.

 

और अगर कंपनी ऊपर दिए गए शब्दों में किसी को पूरा नहीं कर पाती है तो उसे संयुक्त अरब अमीरात में तब तक गुजर-बसर करने की व्यवस्थाएं देनी होगी जब तक कि काम का कोई नई नौकरी नहीं ढूंढ लेता.

सारे कंपनी और घरेलू प्रवासी कामगारों के मालिकों को दिशा निर्देश हर हाल में मानना होगा अगर कोई मालिक किया कंपनी किस दिशा निर्देश को नहीं मानती है  तो कामगार तुरंत लेबर ऑफिस में कंप्लेंट कर सकता है.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment