अब और कितना इंतज़ार करना होगा ?
जल्द से जल्द उड़ानों के संचालन की उम्मीद लिए बैठे प्रवासियों को अब और कितना इंतज़ार करना होगा यह कहना जल्दबाज़ी होगी। इधर मिली जानकारी के अनुसार भारत के मंत्री जीसीसी देशों के दूतावासों से मीटिंग कर किसी सराहनीय नतीजे पर पहुँचने की कोशिश में हैं।
प्रवेश का निर्णय पूरी तरह संघीय सरकार पर ही निर्भर
वहीँ Emirates airline के अधिकारीयों का कहना है कि India-UAE passenger प्रवेश का निर्णय पूरी तरह संघीय सरकार पर ही निर्भर करता है। इसीलिए एयरलाइन की तरफ से उड़ानों के संचालन को लेकर कोई एक तय तारीख बताना संभव नहीं है।
देशों पर लगी पाबंदी वहां फंसे कामगारों के लिए सजा की तरह साबित हो रही है
गौरतलब, India, Pakistan, Bangladesh, और Sri Lanka जैसे देशों पर लगी पाबंदी वहां फंसे कामगारों के लिए सजा की तरह साबित हो रही है। कुछ कामगारों ने अपनी नौकरी खो दी है तो कुछ काम होते हुए बेरोजगार बैठे हुए हैं। यह पाबंदी इसी साल अप्रैल में ही लगाई गई थी। कहने को तो कुछ महीने बीते हैं लेकिन कामगारों पर जो बीत रही है वह काफी दर्दनाक है।
कुछ कामगार तीसरे देश से होकर भी संयुक्त अरब अमीरात जाने की कोशिश कर रहे हैं
General Civil Aviation Authority (GCAA) ने तो यह भी कह दिया है कि इन प्रतिबंधित 16 देशों पर अगले आदेश तक पाबंदी लगाई गई है। वहीँ कुछ कामगार तीसरे देश से होकर भी संयुक्त अरब अमीरात जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर कामगार इस दौरान हुई पैसे और समय की बर्बादी को उठाने में असमर्थ हैं।