जॉब लॉस इंश्योरेंस स्कीम में निवेश जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात में प्राइवेट समेत सरकारी कर्मचारियों के लिए जॉब लॉस इंश्योरेंस स्कीम में निवेश जरूरी है। इस बात की जानकारी दी गई है कि जिन कर्मचारियों ने वर्ष 2023 की शुरुवात में इस इंश्योरेंस स्कीम में निवेश किया था उनके पॉलिसी रिन्यूअल की स्कीम की डेट सामने आ गई है।
कर्मचारियों को यह सलाह दी गई है कि (Involuntary Loss of Employment Insurance) policy को उन्हें 2 जनवरी 2024 के पहले रिन्यू करना होगा। कर्मचारियों को लॉगिन करने के बाद पॉलिसी को रिन्यू करना होगा।
कैसे करें रिन्यू?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Ministry of Human Resources and Emiratisation के डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर ‘Subscribe/Renew Here’ button पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि 14 % कर्मचारियों ने अभी तक इस जरूरी स्कीम में निवेश नहीं किया है। ऐसे में इनपर यह जिम्मेदारी है कि वह इस स्कीम में जरूर निवेश करना शुरू कर दें।