संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह के Kalba city में paid parking system को जल्द ही लागू करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार को Kalba municipality के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। कहा गया है कि paid parking system की शुरुवात 1 फरवरी से की जाएगी।
क्या होगी पार्किंग की टाईमिंग?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पेड पार्किंग की सेवा शनिवार से गुरुवार सुबह 8am से लेकर 10pm तक लागू रहेगा। इसके अलावा पार्किंग की सेवाएं शुक्रवार को निशुल्क रहेंगी। हालांकि जिन स्थानों पर शुल्क लगना है उन स्थानों पर शुल्क लगेगा। ड्राइवर्स इन जोन को blue information signs से पहचान सकते हैं।
वाहन चालकों को सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चला रहे व्यक्ति को यातायात नियमों के साथ-साथ पार्किंग के नियमों का भी पालन करना चाहिए। नियमों का उल्लंघन के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। किसी भी कीमत पर अपने साथ साथ सड़क पर चल रहे लोगों का ख्याल रखना चाहिए।