अगर कई महीनों से वेतन नहीं मिला है तो
दुबई में बहुत सारे लोगों को पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया हैं। नौकरी के बाबत हर तरह की जानकारी Dubai Healthcare City Authority (DHCA), the provisions of Federal Law No. (8) of 1980 regulating employment relations (the ‘Employment Law’) and Ministerial Decree No. (766) of 2015 on rules and conditions for granting a permit to an employee for employment by a new employer (the ‘Ministerial Decree No. 766 of 2015’) में दी गई हैं।
बिना नोटिस के छोड़ सकते हैं नौकरी
UAE में यह प्रावधान है की employer अगर कर्मचारी के प्रति अपने कर्तवयों का निर्वहन अच्छे से नहीं करता है तो कर्मचारी बिना नोटिस के नौकरी छोड़ सकते है या the Customer Protection Unit (CPU) में employer के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है।
शिकायत पत्र के साथ अपना ऑफर लेटर भी जमा करें
अगर आप कई महीनों से पेमेंट न मिलने की शिकायत करना चाहते है तो शिकायत पत्र के साथ अपना ऑफर लेटर भी जमा करे।
उसके बाद DHCA के द्वारा आपका तत्कालीन work permit रद्द कर दिया जायेगा।
दुबई के अमीरात में रेजिडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशालय और अपने employer द्वारा प्रायोजित अपने वर्तमान यूएई residence visa को भी रद्द कर दें।
नए वर्क परमिट और यूएई के residence visa के लिए आवेदन करें
अपने यूएई residence visa को रद्द करने के बाद, आप अपने नए employer को इसकी सूचना दे सकते हैं और उनसे अपने नए वर्क परमिट और यूएई के निवास वीजा के लिए आवेदन करने का अनुरोध कर सकते हैं।
GulfHindi.com