UAE में रमजान को लेकर तैयारियां जारी
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। Sharjah City Municipality की तरफ से दुकानों और रेस्टोरेंट के लिए गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी रेस्टोरेंट दिन में फूड सर्व करना चाहते हैं उन्हें परमिट लेना होगा। रमजान का महीना मंगलवार 12 मार्च से शुरू होने वाला है।
बताते चलें कि फूड आउटलेट्स के लिए जरूरी परमिट जारी करना शुरू कर दिया गया है। ध्यान रखें कि यह नियम मॉल्स और शॉपिंग सेंटर के फूड आउटलेट्स पर भी डिपेंड करता है। बताया गया है कि यह नियम restaurants, cafeterias, confectioneries, और pastry shops पर लागू होगा।
दो तरह का परमिट जारी किया जाएगा
कोई भी प्रतिष्ठान Tasareeh centre, Al Raqam Wahid centre, Municipality 24 centre,Al Khalidiya centre, Al Suraa Wa Al Diqah centre, Tawjeeh centre, Al Malomat Centre – Branch 3, Al Saada centre से परमिट प्राप्त कर सकते हैं।
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दो तरह का परमिट जारी किया जाएगा। पहला परमिट दिन में फूड डिस्पले और दूसरा परमिट इफ्तार के पहले स्नैक डिस्पले के लिए होगा।