संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी के द्वारा ग्रीन लिस्ट की नई लिस्ट जारी की गई है और इसमें से सऊदी अरब को अब बाहर कर दिया गया है. नई लिस्ट के मुताबिक अब सऊदी अरब और मंगोलिया के बाहर होने के साथ ही मात्र 10 देशों को ग्रीन लिस्ट में रखा गया है.
लिस्ट में शामिल देशों से आने जाने को लेकर किसी भी प्रकार की पाबंदियां नहीं रहेंगी ना ही उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. हालांकि अबू धाबी एयरपोर्ट पर आने वाले हर एक विदेशी नागरिकों का आरटी पीसीआर टेस्ट जरूर किया जाएगा.
ग्रीन कंट्रीज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है जिसे आप एक बार देख सकते हैं
- * Australia
- * Bhutan
- * Brunei
- * China
- * Greenland
- * Hong Kong (SAR)
- * Iceland
- * Mauritius
- * New Zealand
- * Singapore