टैक्सी किराए में कमी दर्ज की गई

अजमान में टैक्सी किराया में कमी दर्ज की गई है। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में नए फ्यूल प्राइस इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद टैक्सी किराए में कमी की बात कही गई है।

बताते चलें कि सभी टैक्सी ड्राइवरों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए। Ajman Public Transport Authority (APTA) एक पहल की जली है कोशिश करती है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा दी जाए और उन्हें किराए को लेकर किसी तरह की परेशानी ना हो।

यह होंगी आज से कीमतें

Ajman application Route के जरिए टैक्सी की बुकिंग की जा सकती है। आज से नई कीमतें लागू हैं जैसे कि Super 98 petrol की कीमत Dh3.41 प्रतिलीटर होगा। Special 95 petrol Dh3.30 per litre, E-Plus 91 petrol Dh3.22 a litre, diesel Dh3.87 प्रतिलीटर मिलेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *