संयुक्त अरब अमीरात में काम, शिक्षा और लाइफस्टाइल से संबंधित वीजा सुविधा प्रदान की जाती है। प्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। दुनिया के अलग अलग कोने से प्रवासी यूएई में रहते हैं और नए वीजा सुविधा की मदद से बिना वर्क वीजा के ही बेहतर तरीके से रहने की व्यवस्था मिल रही है। इस बात की जानकारी दी गई है कि non-work visa scheme की तरफ से लोग आसानी से सुरक्षित रिटायर हो सकते हैं और अच्छी तरह रह सकते हैं।
यह वीजा है मददगार
Remote work visa एक तरह का ‘virtual working programme’ है जिसकी मदद से मौजूदा कामगार के लिए घर से ही काम करने की अनुमति होती है। इसकी वैधता 1 वर्ष की होती है। पासपोर्ट की 6 महीने की वैधता होनी चाहिए, UAE coverage validity वाली हेल्थ इंश्योरेंस होनी चाहिए। $3,500 की मंथली सैलरी होनी चाहिए और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा।
बिजनेस ऑनर्स की मंथली इनकम $3,500 होनी चाहिए या इसी समान विदेशी करेंसी और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए। काम का प्रूफ। General Directorate of Residency and Foreigners Affairs – Dubai (GDRFAD) portal की मदद से लॉगिन कर सकते हैं।
वहीं 5 साल का Retirement visa भी लोगों को दी जा रही है। आवेदक की उम्र 55 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक के पास Dh1 million सैलरी होनी चाहिए। Dh20,000 की मंथली इनकम होनी चाहिए। इसके अलावा स्टूडेंट वीजा, Jobseeker visit visa और Green Visa की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।