ओमान में श्रम मंत्रालय के द्वारा लेबर मार्केट में नया डिसीजन रेगुलेट करने का फैसला लिया गया है जिसके तहत 30 नए प्रोफेशन में प्रवासी कामगारों की हायरिंग नहीं की जाएगी। मंत्रालय के द्वारा बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि श्रम मंत्रालय और प्राईवेट सेक्टर के बीच पार्टनरशिप के जरिए यह फैसला लिया गया है।
Omanisation के नियमों का पालन करना है जरूरी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि प्राइवेट सेक्टर संस्थान जो Omanisation percentages के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट न करने की सलाह दी गई है। सभी संस्थानों के नियमों का पालन करना जरूरी है। यह सुझाव दिया गया है कि प्राईवेट सेक्टर संस्थानों को श्रम मंत्रालय के द्वारा जारी सभी वर्क स्टैंडर्ड और जरूरतों को पूरा करना होगा।
प्रवासियों को नहीं दिया जाएगा इन 30 प्रोफेशन में काम
इस बात की जानकारी दी गई है कि लिस्ट में 30 नए प्रोफेशन को जोड़ा गया है जिसमें प्रवासियों को काम करने की अनुमति नहीं है। सभी प्राईवेट सेक्टर संस्थानों में कम से कम एक ओमानी नागरिक का काम करना जरूरी है।