एक नजर पूरी खबर
- लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ा धमाका
- धमाके में अब तक 78 लोगों की मौत 4000 घायल
- राष्ट्रपति ने बेरूत में लागू की एमरजेंसी
Huge explosion in Lebanon's capital Beirut. More details awaited. https://t.co/JfnWyUhDuN pic.twitter.com/YRnqOibfpY
— ANI (@ANI) August 4, 2020
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए धमाके में 78 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में लगभग चार हजार लोगों के घायल होने की भी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरूत में दो हफ्ते के लिए एमरजेंसी लागू कर दिया है। राष्ट्रपति ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने 78 लोगों की मौत और करीब चार हजार लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने कहा है कि बंदरगाह में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ।
लेबनान की न्यूज एजेंसी एनएनए और सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह विस्फोट शहर के बंदरगाह क्षेत्र में हुआ। वहीं एक सूत्र ने कहा कि इस क्षेत्र में केमिकल रखे गए थे। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा साझा किए गए फुटेज में बंदरगाह से धुआं निकलता दिख रहा, जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ।
वहीं इस बम धमाके में बढते मौत के आकड़ों को देखते हुए राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। साथ ही लोगों से फिलहाल शांति बनाएं रखने की आपिल की है।
رئيس الوزراء الهندي ناريندرا مودي: صدمت وحزن من الانفجارات في بيروت مما أدى إلى خسائر في الأرواح والممتلكات. صلوتنا مع العائلات الثكلى والمصابي @pmoindia @IndembAbuDhabi @meaindia
— India in Dubai (@cgidubai) August 5, 2020
पीएम मोदी ने जताया शोक
गौरतलब है कि बेरूत में हुए इस बम धमाके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने बेरूत में हुए हमले पर कहा कि मैं बेरूत शहर में हुए इतने बड़े हमले से हैरान और दुखी हूं, जिसमे इतने लोगो की जान चली गई है और काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।GulfHindi.com