विदेश आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए पासपोर्ट काफी जरूरी दस्तावेज है। लोगों को अक्सर यह सलाह दी जाती है कि उन्हें अपना पासपोर्ट संभाल कर रखना चाहिए। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security (ICP) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यूएई पासपोर्ट होल्डर्स अब रिप्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आसानी से कर सकते हैं पासपोर्ट का रिप्लेसमेंट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पासपोर्ट का रिप्लेसमेंट आसानी से किया जा सकता है। ICP की वेबसाईट से आसानी से Passport का रिप्लेसमेंट किया जा सकता है। वेबसाईट के पर्सनल अकाउंट या डिजिटल आईडी का इस्तेमाल स्मार्ट ऐप के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। फिर replacement service चुने और रीजन क्लियर करें।
अगर जरूरत हो तो अपना पर्सनल इनफॉरमेशन रिव्यू या अपडेट करें। इसके बाद जरूरत का शुल्क चुकाएं। फिर कुरियर सर्विस के द्वारा नया पासपोर्ट डिलीवर कर दिया जाएगा। ICP के द्वारा हाल ही में 10 वर्षीय UAE passport इंट्रोड्यूस किया गया है जो कि 21 या इससे अधिक वर्ष के लोगों के लिए है। उसकी मदद से उन्हें आसान और बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही है।