सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है
The Ministry of Education (MoE) ने ट्विटर के हवाले से बताया कि शिक्षा क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए Ajman के Teacher Training Institute के मुख्य भवन में 13 और 14 january को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में आप निर्धारत समय पर जाकर वैक्सीन जरूर लें।
सभी वैक्सीन लेने की प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं
Hussain Al Hammadi, Minister of Education ने बताया कि उन्हें खुशी है कि सभी वैक्सीन लेने की प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं। सभी लोगों की तरफ से खूब मेहनत की जा रही है। लोग अपनी जिम्मेदारी और सुरक्षा को लेकर जागरूक हैं।
पिछले सप्ताह की शिक्षक और स्कूल स्टाफ के लिए Fujairah और Ajman में तीन vaccination centres खोले गए।
पहली तिमाही में 50 प्रतिशत जनता को कोरोना वैक्सीन
Hamad Bin Abdullah Al Sharqi Secondary School और Dibba Fujairah और Mohammed Bin Hamad Al Sharqi Secondary School में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुला रहता है। बुधवार को MoHAP ने कहा कि वो vaccination centres बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। सरकार चाहती है कि पहली तिमाही में 50 प्रतिशत जनता को कोरोना वैक्सीन दे दिया जाए।