रमजान के दौरान सभी लोगों को सौगात दी जा रही है सौगात
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान सभी लोगों को सौगात दी जा रही है। ट्रैफिक हॉर्स के दौरान कार और दूसरे वाहन चालकों को Dubai, Abu Dhabi, Ras Al Khaimah, और Ajman में वालंटियर के द्वारा सौगात दी जा रही है। बताया गया है कि रास्ते पर जाने वाले लोगों के लिए iftar food packets का डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है।
बताते चलें कि Aster DM Healthcare, Dubai Police और कम्युनिटी मेंबर्स के द्वारा आवागमन कर रहे यात्रियों के लिए iftar kits का वितरण किया जा रहा है।
पहल के जरिए लोगों में बांटी जा रही हैं खुशियां
Aster DM Healthcare के द्वारा दुबई पुलिस के साथ मिलकर यह पहल शुरू की गई है। भीड़ में फंसे इफ्तार के समय अपने घरों को लौट रहे यात्रियों के लिए यह पहल शुरू की गई है। इन इफ्तार किट्स का डिस्ट्रीब्यूशन Dubai, Abu Dhabi, Ras Al Khaimah, और Ajman के 13 लोकेशन पर किया का रहा है। हर जंक्शन पर करीब 500 iftar packets का वितरण किया जा रहा है।